किसानों को सिंचाई के लिये मिलेंगे सोलर पंप

awdhesh dandotia
मुरैना। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर प्रदेश के 2 लाख किसानों को सिंचाई के लिये सोलर पंप प्रदाय किये जायेंगे। सोलर पंप स्थापना के लिये पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्देश दिये है कि योजना का प्रचार-प्रसार अन्तिम छोर तक व्यक्ति को मिले। ऐसे प्रयास अधिकारी करें।   
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम मुरैना के कार्यपालन यंत्री बी.पी.एस. भदौरिया  ने बताया कि सोलर पंप स्थापना के लिये भारत शासन व राज्य शासन द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। कृषक द्वारा स्वप्रमाणीकरण किया जायेगा कि उसके खसरे की भूमि पर पंप संयोजित या संचालित नहीं है। यदि संबंधित कृषक विद्युत पंप का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है तब उसे सोलर पंप स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है। योजना में कृषक को सोलर पंप का लाभ इस शर्त पर दिया जायेगा जब कृषक की भूमि के उस खसरे पर भविष्य में विद्युत पंप लगाये जाने पर विद्युत प्रदाय कर कोई अनुदान देय नहीं होगा। इस योजना के तहत एक एचपी डीसी सबमर्सिबल के लिये किसान को 19000 रूपये अंशदान, दो एचपीडीसी सरफेस के लिये 23000 रूपये, 2 एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिये 36000 रूपये, 5 एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिये 72000 रूपये, 7.5 एचपीडीसी के लिये 135000 रूपये अंशदान राशि किसान को जमा करनी होगी। योजना की विस्तृत जानकारी के लिये जिले के अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री भदौरिया से प्राप्त की जा सकती है। इनका मोबाइल नम्बर 9425116205 पर सम्पर्क कर सकते है।