कोरोना से बचने के लिये दूसरों को शिक्षित करके एक जिम्मेदार नागरिक बनें : कलेक्टर

awdhesh dandotia
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के समस्त नागरिकों से कहा है कि कोरोना वायरस तेज गति से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिये किसी भी प्रकार के आयोजन या बाहर जाने के कार्यक्रम स्थगित करें। उन्होंने कहा कि अगले साल छुट्टियां भी आयेंगी। इसके लिये बच्चों को लेकर कोरोना के साथ अपनी किस्मत न अजमायें, विवाह समारोह, जन्मदिन की पार्टी आदि फिर भी आती रहेंगी। लेकिन यह सोच कर कि मुझे कहीं कुछ नहीं होने वाला अपने अपनों व सामान्य जन के साथ खिलवाड़ न करें। पूरी सावधानी बरतें। मेडीकल हिस्ट्री ऑफ  इण्डिया में अगले 30 दिन सबसे महत्वपूर्ण होंगे। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिये घर पर और बाहर रहते समय सभी सावधानी बरतें। एहतियात बरतें घबरायें नहीं। अगले एक महीने तक सावधान रहने के साथ दूसरों को शिक्षित करके एक जिम्मेदार नागरिक बनें।