खरगोन, माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा गत 2 मार्च से हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी तथा हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम नियमित/स्वाध्यायी सामान्य एवं दृष्टिहिन मूक बधिर (दिव्यांग) की परीक्षा प्रारंभ हुई थी। वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए यह परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा माध्यमिक षिक्षा मंडल के सचिव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 21 मार्च से प्रारंभ होने वाली उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। स्थगित परीक्षाओं के कार्यक्रम की तिथियां एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की तिथियां पृथक से दी जाएगी। मंडल ने समस्त जिला कलेक्टर्स को निर्देष दिए कि संबंधित केंद्र के लिए पूर्व में आवंटित 20 मार्च से 31 मार्च तक की आयोजित परीक्षाओं के प्रष्न पत्र संबंधित थानों में ही आगामी आदेष तक सुरक्षित रहने दें।
कोरोना वायरस के चलते बोर्ड की परीक्षाएं हुई स्थगित