कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दुबई लौटे युवक का हुआ परीक्षण

 बालीदीप से आए युवक को मुंबई में रोका 
28 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेगा युवक 
khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना वायरस के खतरे की आशंका को देखते हुए शिवपुरी से दुबई गए युवक का लौटने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर आकर परीक्षण किया और उसे 28 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखने की बात कही। जबकि बालीदीप से लौटे दूसरे युवक गौरव तिवारी को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। जिसकी स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त युवक के निवास स्थान पर भी पहुंची। लेकिन परिवार के सदस्य घर में ताला लगाकर ग्वालियर चले गए। जिस कारण टीम वहां जांच नहीं कर सकी। हालांकि युवक के पिता से टीम के सदस्यों की फोन पर चर्चा हो गई है। 
जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले शिवपुरी के विष्णु मंदिर के पीछे मोहन नगर में रहने वाले राहुल मिश्रा कम्पनी के काम से दुबई गए हुए थे। जहां एक हफ्ता रहने के बाद कल वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनकी स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद वह ट्रेन से ग्वालियर और बस से रात्रि में शिवपुरी पहुंचे। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगी तो वह सुबह ही उनके निवास स्थान पर पहुंचे। जहां टीम में शामिल सदस्यों ने उन्हें मास्क पहनाया और इसके बाद उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान टीम ने उनसे सर्दी, जुखाम और बुखार से संबंधित समस्या के बारे में पूछताछ की। साथ ही उनसे दुबई जाने और कहां-कहां रूकने, होटल और फ्लाईट के टिकट भी देखे। टीम को उनमें ऐसे कोई भी लक्षण नहीं मिले। लेकिन एतिहातन उन्हें स्वास्थ्य विभाग 28 दिन तक अपनी निगरानी में रखेगा और समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। वहीं शिवपुरी के बीएसएनएल कॉलोनी में रहने वाले गौरव तिवारी के भी विदेश जाने की जानकारी लगी, जो बीते दिनों बालीदीप की यात्रा पर गए थे और जब वहां से वह लौटेे तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमएचओ एएल शर्मा के निर्देश पर उनके निवास स्थान पर पहुंची। जहां उनके घर पर ताला लगा हुआ था। आस पास के लोगों से जानकारी लेने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि वे परिवार के सभी  लोग गौरव के मुंबई एयरपोर्ट रोक लेने के बाद ग्वालियर चले गए हैं। जहां से वह मुंबई जाएंगे। टीम के लोगों ने पड़ोसियों से गौरव के पिता का नम्बर लेकर उनसे फोन पर चर्चा की तो उन्हें बताया गया कि गौरव की मुंबई में स्क्रीनिंग चल रही है और वहां का स्वास्थ्य महकमा उन्हें निगरानी में रखे हुए है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां से लौट आई।