कोरोना वायरस के संबंध में चिकित्‍सकों की बैठक आयोजित


asish malviya


अशोकनगर, कोविड 19 कोरोना वायरस से निपटने तथा विशेष सर्तकता बरतने के संबंध में जिला चिकित्‍सालय में बुधवार को चिकित्‍सकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से आये सीनियर मेडिकल आफीसर डॉ.शेखावत सिंह,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.जे.आर.त्रिवेदिया,सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा तथा शासकीय एवं अशासकीय चिकित्‍सक उपस्थित थे।
          बैठक में डॉ.शेखावत ने बताया कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के डाटा अनुसार 151 देशों में कोरोना वायरस के कन्‍फर्म केश आ चुके है। भारत देश के पांच राज्‍यों दिल्‍ली, केरला, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश में कोरोना के संक्रमित व्‍यक्ति मिले है। उन्‍होंने बताया कि किस मरीज को संक्रमित मानना है,इस बारे में विस्‍तार से बताया गया। उन्‍होंने कहा कि चिकित्‍सकों की जिम्‍मेदारी काफी बढ़ जाती है। चिकित्‍सक सर्तक रहे तथा संक्रमित मरीजों के प्राथमिक उपचार के पश्‍चात जिला चिकित्‍सालय को सूचित कर आईसोलेशन वार्ड शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें।