कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकने के सम्बंध में बैठकें सम्पन्न


devendra yadav
मंदसौर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकने के उपाय के संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र आईपीपी 6 मंदसौर में विभिन्न संस्थाओं का प्रशिक्षण रखा गया l जिसमें बस ऑपरेटर, ऑटो रिक्शा चालक, होटल संचालक ,रेस्टोरेंट्स संचालक ,सैलून एवं ब्यूटी पार्लर ,समाजसेवी संस्थाएं ,रेलवे प्रबंधक एवं स्टाफ, एंबुलेंस संचालक, स्वयंसेवी संस्थाएं ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पटवारियों का प्रशिक्षण रखा गया l प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर श्री ऋषभ गुप्ता एवं सीएमएचओ डॉक्टर ए के मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए सवारी बैठने से पूर्व बस की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग से सफाई की जाए, होटल संचालकों को होटल में विशेष साफ-सफाई की ओर ध्यान दिया जाए, सलून एवं ब्यूटी पार्लर संचालकों को बताया गया कि डिस्पोजेबल नैपकिन या नई नैपकिन प्रत्येक ग्राहक के लिए बदली जाए, रेलवे स्टेशनों पर टिकट विंडो पर 1 मीटर की दूरी के निशान लगाए जाएं सवारियों के हाथ धोने की भी व्यवस्था की जाए।