कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देने के संबंध में जिला

स्तर पर अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त  
dharmendra yadav
सीहोर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा नोवेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम एवं इससे संबंधित कोई भी जानकारी देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों का नियुक्त किया गया है। 


     नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारियों में एनआई कलेक्ट्रेट जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री अनिल परमार-9893947994, ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक श्री गौरव बंसल-9893635076 तथा लोक सेवा प्रबंधन सहायक श्रीमती ममता दुबे-6261505783 को नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी, कर्मचारी डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लेपटॉप, इंटरनेट की व्यवस्था एनआईसी कार्यालय में रखेंगे एवं कलेक्टर तथा नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे साथ ही कार्य में सहायता के लिए अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।