कोरोना वायरस से बचाव के लिये चंबल कमिश्नर ने की संभाग के नागरिकों से अपील

awdhesh dandotia
मुरैना। चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी चंबल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिंड व श्योपुर के नागरिको से नोवल कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने की अपील की है।  
चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने फैसबुक एवं ट्यूटर पर लोंगो से अपील करते हुये कहा कि इस संक्रमण कोरोना वायरस से बचाव के लिये सावधानियां बरतना जरूरी है। यही कोरोना वायरस से बचाव का उपाये है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छीकने व खासने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने गले लगने से, संक्रमित जगह से सम्पर्क मे आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी ऑख, मुंह, एवं नाक को छुने से फैलता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।