कोरोना वायरस से लडऩे के लिए बीआरसी ने दिलाई शपथ

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। जनपद शिक्षा केन्द्र जौरा में कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील एवं जिलाधीश मुरैना श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर सभी आमजन को जागरूक करने की शपथ ली गई। जनपद शिक्षा केन्द्र जौरा में खंड स्रोत समन्वयक मुन्नालाल यादव के साथ बीएसी रामदीन त्यागी, लक्ष्मीनारायण शिवारे, राघवेंद्र तोमर, जय नारायण राठौर, अवध किशोर त्यागी एवं सीएसी रविशंकर शर्मा, रविंद्र दुबे, अशोक मौर्य, शिव नारायण प्रजापति, नवाब सिंह सिकरवार, सिद्धार्थ नरवरिया, विमलेश यादव, रामवरण सिकरवार, बृजेश सिकरवार, वीरेंद्र कुलश्रेष्ठ, नितेंद्र सिकरवार, रामअवतार सिंह सिकरवार, भुवनेश्वर यादव, सुरेश कुशवाह, ओमवीर प्रजापति, रामनरेश सिकरवार के साथ उपयंत्री बीएल अग्रवाल, आरसी अग्रवाल ने आमजन को इस महामारी से बचाव ही बेहतर उपचार के तहत दिन में ज्यादा से ज्यादा बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धो ले, एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखे, सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं आवश्यकतानुसार मास्क का प्रयोग करने और करवाने की शपथ ली। प्रधानमंत्री की अपील 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू लगाकर प्रात: 7 बजे से है। सायं 9 बजे तक अपने घर से न निकलने की शपथ ली एवं 5 बजे  इस महामारी से बचाव में लगी टीम के प्रोत्साहन के लिए अपने दरवाजे पर बालकनी में खड़े होकर घंटी बजाकर शंख बजाकर थाली बजाकर प्रोत्साहन करने का वचन लिया।