कोरोना वायरसः 31 मार्च तक लाकडाउन पर राजगढ़ जिला

नगर में मेडिकल, किराना, दूध डेरी, सब्जी, पेट्रोल पंप छोड़कर अन्य दुकानें रही बंद, पुलिस, प्रषासन ने स्वयं की सुरक्षा के लिए आम नागरिकों की सहयोग की अपेक्षा


gajraj singh meena
ब्यावरा। कोरोना वायरस से सतर्कता की दृष्टि से लाॅकडाउन कर दिया गया हैं। इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील कर दिया गई हैं। देश में जनता कफ्र्यू के बाद देर रात को राजगढ़ जिले को भी लाॅकडाउन कर दिया गया हैं। जिला सहित ब्यावरा, सुठालिया को पुलिस, प्रषासन द्वारा आम नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा और सतर्कता के लिए सहयोग करने की अपील की गई। नगर में मेडिकल, किराना, दूध डेरी, सब्जी, पेट्रोल पंप छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। पुलिस, प्रषासन आम नागरिकों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए आम नागरिकों से अपील की। दिनभर बाजार बंद रहे। व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं कोरोना वायरस सजग करने के लिए मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में तख्ती लेकर संदेश दिया।