दिनभर घरों में स्वेच्छा से रहकर जनता कफ्र्यू को बनाया सफल, पुलिस, प्रषासन रहा मुस्तैद।
षाम 5 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर बजाई थाली, ताली और शंक, झालर।
gajraj singh meena
ब्यावरा। दुनिया सहित देष के लिए समस्या बनी कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू के लिए की गई अपील का जिला सहित नगर के नागरिकों ने एक तरफा समर्थन किया। नगर मंे पूरी तरह दुकानें बंद रही, लोग घरों से बाहर नहीं निकले, शाम 5 बजते ही लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर निकलकर देष सेवा में लग रहे शासकीय सेवक, मीडियाकर्मी आदि के लिए थाली, ताली, शंक, झालर आदि बजाकर उनका अभिनंदन किया। जनता कफ्र्यू को लेकर पुलिस, प्रषासन मुस्तैद रहा। बीमारी के चलते नगर में मेडिकल खुले रहे। वहीं कुछ मेडिकलों पर बीमारी से बचने के उपाय मास्क, सेनीटाइजर आदि निर्धारित कीमत से अधिक राषि में बेचने की बात सामने आई।
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के लिए महामारी बनी कोरोना वायरस की बीमारी से आपसी सावधानी, सतर्कता और जागरूकता से ही निपटा जा सकता हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा देषवासियों से जनता कफ्र्यू की अपील की गई, जो पूरी तरह सफल रही। हालांकि कुछ युवाओं की नादामी भी सामने आई, लेकिन पुलिस, प्रषासन द्वारा सहयोग पूर्वक निपट लिया गया। नगर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। नगरभर में पुलिस बल और प्रषासन लोगों को समझाईष देते रहे। थाना प्रभारी रविंद्रसिंह चावरिया ने बताया कि पुलिस व्यवस्था पूरे शहर में रही। आम लोगों ने भी अच्छा सहयोग किया। स्वयं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास में आम जनता को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
रेल, बस आदि बंद रहने से हुई थोड़ी दिक्कतें
कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेल, बस आदि यातायात के साधन बंद कर दिए गए, जिससे कुछ यात्रियों को परेषानी आई, परंतु अन्य साधनों के जरिए लोग अपने गंतव्य के लिए गए। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा तो बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषनों पर सन्नाटे का माहौल रहा। कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए इस बड़े कदम में थोड़ी-बहुत परेषानी तो उठानी पड़ती हैं। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों को घरों से नहीं निकलने के बारे में बताया गया। हां शाम 5 बजे जरूर अपने अपने घरों के बाहर निकल कर तालिया, थालियां और शंक, झालर, घंटी आदि बजाने के बारे में छूट दी गई।
धार्मिक आयोजन भी किए गए
विभिन्न मंदिरों, कई जगह अपने अपने घरों पर कोरोना वायरस की घातक बीमारी से निजात दिलाने के लिए ईष्वर से प्रार्थना, कामना करने के लिए पूजा अर्चना की, भजन-कीर्तन किए गए तो मुस्लिम भाईयों ने भी आलातलाह से दुआ मांगी। गौषरण भक्त मण्डल द्वारा मीणा समाज धर्मषाला स्थित भोलेनाथ के मंदिर में भागवत वक्ता पं. सतीष नागर द्वारा इस महामारी के लिए हवन शांति की। ईष्वर से प्रार्थना की कि इस महामारी से मानव सहित जीवमात्र की रक्षा करें। कई मेडिकल स्टोरों पर डीजे पर भजन भी कराए गए।