मांस विक्रेताओं को प्रशासन का अल्टीमेटम

24 घंटे में मांस बिक्री नहीं रोकी तो होगी कार्रवाई


khemraj morya
शिवपुरी। पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर और शाकाहार जीवन अपनाने की मांग के चलते लोगों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन के बाद प्रशासन मांस बिक्री के खिलाफ सक्रिय हो गया और इसी तारतम्य में बीती शाम एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी रणवीर यादव अपने दलबल के साथ शहर की मांस की दुकानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए निर्देश दिए कि वह मांस की बिक्री बंद कर दें, नहीं तो तय समय के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


प्रशासनिक टीम शाम के समय एबी रोड़ पर स्थित मस्जिद के चारों ओर मांस की दुकान लगाने वालों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने खुले में टंगे मांस को उतरवाया और उन्हें निर्देशित किया कि बुधवार की शाम तक उन्हें दुकानों में मांस न मिले और वह अपनी दुकाने बंद कर दें। वहीं उन्होंने मीट मार्केट, पुरानी शिवपुरी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में लगने वाली मीट की दुकानों का रूख किया और उन्हें भी 24 घंटे की मोहलत देकर मीट बिक्री रोकने के निर्देश दिए। टीम के लोगों का कहना था कि कोरोना वायरस को लेकर मीट बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया था। वहीं शहर के शाकाहार लोग भी खुलेआम मीट बिकने से परेशान थे। जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मीट बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी और कलेक्टर का आदेश मिलने के बाद वह मीट विक्रेताओं को समझाने जहां पहुंचे हैं।