मास्क का लगातार उपयोग घातक, गीला होने  पर तुरंत बदले 


भोपाल। भारत समेत दुनियाभर में कोरोना से 5846 से ज्यादा लोगों की मौत ने हर व्यक्ति को सतर्क रहने की हिदायत दी है। इसी बीच मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्रोफेसर व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने कहा है कि लोग लगातार एक ही मास्क का उपयोग लंबे समय तक करते रहते हैं जबकि आठ - दस घण्टे बाद या गीला होने पर तुरंत बदल लेना चाहिये नहीं तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ।   उधर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने भी कहा है कि सही ढ़ंग से मास्क का प्रयोग न किये जाने से संक्रमण फैल सकता है ।
  डॉ पाण्डेय ने कहा कि देशभर में पर्याप्त संख्या में अगर मास्क कम हैं तो स्वस्थ्य व्यक्ति बाहर जाने पर ही मास्क का उपयोग करें। पर मास्क लगाने का कतई मतलब यह नहीं है कि आप हाथ साफ न करें और लापरवाही बरतें। क्योंकि कोरोना वायरस लकड़ी पर 24 घण्टे, स्टील की सतह पर 48 घण्टे, प्लास्टिक में 72 घण्टे व त्वचा पर लंबे समय तक सर्वाइव करने में समर्थ हैं। डॉ पाण्डेय ने कहा कि इस संभावना से अब इंकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना वायरस संक्रमण का कारण अज्ञात हो । इसलिये कोरोना से डरें नहीं बचाव करें।