मनियर में बनेगी पाल बघेल समाज की विशाल धर्मशाला, बैठक संपन्न

khemraj mourya


शिवपुरी। पाल बघेल समाज शिवपुरी द्वारा मनियर में समाज की भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इस धर्मशाला के निर्माण हेतु सहयोग राशि समाज बंधुओं से एकत्रित की जाएगी। धर्मशाला निर्माण हेतु आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन मनियर पाल मोहल्ला में काली माता मंदिर पर किया गया। बैठक में सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे और समाज द्वारा पूर्व में क्रय की गई भूमि पर धर्मशाला निर्माण हेतु सभी ने अपनी ओर से सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय समाजबंधुओं ने धनराशि भी जमा कराई।


इस बैठक में समाज बंधुओं ने जिला स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन शिवपुरी शहर में ही करने का प्रस्ताव रखा जिस पर आगामी बैठक में विचार किया जाएगा। बैठक में पाल बघेल समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, सम्मेलन समिति के अध्यक्ष अजमेर सिंह पाल, राजू पाल बैराड़, शिवराज पाल गोहरी, राकेश पाल लुधावली, युवा जिला अध्यक्ष नीरज पाल, जगन सिंह बघेल महामंत्री, कोषाध्यक्ष रघुवीर पाल, उम्मेद पाल, अजब सिंह पाल, शिवराज पाल, राकेश पाल, सोबरन पाल आदि मौजूद थे।