सीहोर, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आईएएस (सेवा निवृत्त) श्री शिवानंद दुबे को सीहोर जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनका सीहोर आगमन हो चुका है। प्रेक्षक श्री दुबे नगरीय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत की मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के संबंध में 18 मार्च को नसरुल्लागंज तहसील कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे बैठक लेंगे। बैठक में नगरीय निकाय बुदनी, रेहटी, शाहगंज एवं नसरुल्लागंज के एवं जनपद पंचायत बुदनी, नसरुल्लागंज के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी आज नसरुल्लागंज में बैठक