- 16 व्यक्तियों के साथ सचिव भी आरोपी
awdhesh dandotia
मुरैना/दिमनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामपुर खुर्द में दलित युवकों द्वारा गाने सुनने पर सवर्ण समाज के लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत श्यामपुर खुर्द में मोबाईल पर सखवार समाज के कुछ युवा गाना सुन रहे थे। इस कारण सामुहिक रूप से दबंग परिवारों ने उनके साथ मारपीट कर दी। फरियादी रामलाल सखवार पुत्र तेजपाल निवासी श्यामपुर खुर्द की फरियाद पर दिमनी पुलिस ने आरोपी बी.पी.सिंह, कल्ला, शिवम, संतोष, गुड्डू, पिंटू, देवेन्द्र, कोशलेन्द्र शर्मा, जगदीश शर्मा, शिवपाल, राजवीर सिंह, रामकरन सिंह, प्रमोद, रघुराज, रीतेश, राजू आदि के खिलाफ धारा 147, 148, 352, 294, 336, 435 एवं हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि दलितों के लड़के गांव में ताश खेल रहे थे। इससे वातावरण खराब होता है। उनको समझाया था ना ही मारपीट की है। पूर्व में इसी श्यामपुर खुर्द में माता की चढ़ोत्तरी को लेकर पुलिस के साथ काफी बवाल मचा था। उसी को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी जितेन्द्र नगायच ने पुलिस बल मुरैना से बुलाया था। नगायच ने कहा है कि कुछ आरोपी पकड़े गये है बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिये गये है।
मोबाईल पर गाना सुनने पर दलितों की दबंगों ने की मारपीट