मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के एफ.एल.सी. कार्य का किया निरीक्षण 


awdhesh dandotia
मुरैना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण तोमर ने पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के उप चुनाव के लिये तैयार की जा रही ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में 295 मतदान केन्द्र बनायें गये है। इनके लिये 600-600 ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीने एफएलसी कर रखीं जा रही है। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री तोमर ने मतगणना कक्ष एवं गणना एजेण्टों के आने के रास्ते आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोग की उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल.के पाण्डे, जौरा एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नीरज शर्मा, एडीएम एसके मिश्रा मौजूद थे।