नगरपालिका सीएमओ दीक्षित के कार्यकाल के समय समस्त कार्यों की जांच हो, आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन


amjad khan
शाजापुर। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए धार नगरपालिका के तत्कालीन एवं शाजापुर नगरपालिका के वर्तमान सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित के समस्त कार्यों की जांच किए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि शहर में सीएमओ दीक्षित के कार्यकाल में ही 40 लाख के बोरिंग कराए गए हैं जिसकी जांच कराई जाए। साथ ही सरकारी वाहनों से सम्बंधित, न्यू नगरपालिका भवन निर्माण, स्ट्रीट लाइट, चीलर नदी प्रोजेक्ट, टेंडर वितरण संबंधित, इंटकवेल, अतिक्रमण, क्षेत्र में सरकारी भवन निर्माणों की मरम्मत और अन्य खर्चे के विवरण, पानी पहुंचाने वाले विभिन्न स्रोत, कूड़ेदान, सड़क मरम्मत, सड़क खुदाई, गलियों और सड़कों से जुड़े कार्यों एवं पिछले 4 साल में कराए गए कार्यों की जांच किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि शहर में सिवरेज लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी नगरपालिका नवीन सीसी रोड का काम रही है और उक्त रोड को लाइन के खोदकर सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है जिसको लेकर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में नगरपालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित पर आरटीआई की जानकारियां नही देने और कर्मचारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया गया। इस मौके पर जिया लाला सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।