devendra yadav
मन्दसौर, कोरोना वायरस के नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया जा चुका है। लोकहित तथा लोक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु सभी स्तरों पर निरंतर प्रयास जारी हैं। भविष्य में यह संक्रमण और अधिक गंभीर रूप धारण न करें एवं संक्रमित तथा संदिग्ध मरीजों की तत्काल पहचान एवं उचित उपचार तत्काल प्रारंभ हो तथा आम जनता के मध्य इस बीमारी के सम्बन्ध में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार मंदसौर जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ;डाइटद्ध के ई.दक्ष केंद्र पर एकीकृत संचार नियंत्रण प्रणाली स्थापित की गई है। आमजन दूरभाष क्रमांक 181 ;सीण्एमए हेल्पलाईनद्धए 104 ;स्वास्थ्य हेल्प लाईनद्धए 07422.255596ए 07422.255203ए 07422.255033 पर कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित सामान्य जानकारीए मंदसौर जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएंए सहायता की आवश्यकता होने पर किन अधिकारियोंध्विशेषज्ञों से संपर्क किया जा सकता हैए की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा आपके क्षेत्र में संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजध् जिनमें कोरोना बीमारी से सम्बन्धित लक्षण दिखाई दे इसकी जानकारी भी आपके द्वारा उपरोक्त नंबरों पर दी जा सकती है। इस केंद्र पर आमजन कोरोना संक्रमितध्संदिग्ध मरीजों एवं उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की शीघ्र पहचान और उन्हें समुदाय में आगे संक्रमण फैलाने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए जानकारी दे सकते हैं। इस केंद्र की स्थापना का उददेश्य कोरोना के विषय में नागरिकों के भ्रम तथा संशय दूर करके उन्हें सही एवं अद्यतन जानकारी प्रदान करना एवं सामाजिक जागरूकता लाना है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के उपचारए कारगर औषधि उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में भ्रामक दावे किए जा रहे हैं। इन सभी के सम्बन्ध में सही एवं स्पष्ट जानकारी उपरोक्त कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है। आपके क्षेत्र में विदेश से आये हुए व्यक्तियोंए संक्रमित राज्योंध्नगरों से आये हुए व्यक्तियों की सही.सही जानकारी भी उपरोक्त नंबरों पर नोट करा सकते हैं जिससे एहतियातन इन लोगों की प्रारंभिक जांच की जा सके। यह सुविधा सतत 24 घंटे उपलब्ध है।
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम चल रहा 24 घण्टे: कलेक्टर