ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने की मांग


kamlesh pandey
छतरपुर। ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर ओबीसी की जातिगत जनगणना हेतु विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराने तथा ओलावृष्टि से किसानों को राहत देने के लिए 50 हजार रुपए प्रति एकड़ सहायता की मांग की है। ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि महासभा की ग्वालियर इकाई द्वारा इसी साल 13 फरवरी को शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद भी जबरन इकाई के सदस्यों पर केस दर्ज किए गए थे। इन केसों को जल्द वापिस लिया जाए। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 54 प्रतिशत से अधिक संख्या वाले पिछड़ा वर्ग को दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण के विरुद्ध प्रस्तुत याचिकाओं में महाअधिवक्ता द्वारा गैर जिम्मेदारी पूर्ण रवैया अपनाकर जवाब दिया गया है। इसलिए वरिष्ठ अधिवक्ता की नियुक्ति की जाए। संभागीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया के अलावा मनीष कुशवाहा, दुर्गेश यादव, एमएस मरकाम, पीएल निराला, विजय बहादुर, कोमल सिंह, पुरुषोत्तम कुशवाहा, भागीरथ चौरसिया, मुकेश पटेल, महेश पटेल, नारायण पटेल, अयोध्या प्रसाद पटेल, सुशील सोनी, चेतन सोनी, घटाई बाबा श्रीवास, वृंदावन पटेल, बृजकिशोर कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।