पंजाब नेशनल बैंक ने किया प्रेरणादायी नवाचार


asish malviya


अशोकनगर, विश्व महामारी के रूप में नोबेल कोरोना वायरस -19 से बचाव के लिए जागरूकता की सलाह दी जा रही है । अशोकनगर के पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एक नया और अनोखा जागरूकता का नवाचार किया गया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक पंकज राठौर द्वारा बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों के हाथ सेनेटाइजर से धुलवाए जा रहे हैं । ग्राहकों को यह कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए बैंक में नया ,अनोखा तरीका देखने को मिला । बैंक के मुख्य द्वार पर बैंक द्वारा एक सूचना लगा रखी है जिसमें लिखा है कि बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहक सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर ही अंदर आए।जिसके तहत बैंक के मुख्य द्वार पर बैठे एक बैंक कर्मचारी बैंक में आने वाले ग्राहकों के सेनेटाइजर (कीटनाशक रसायन) से हाथ धुलवा रहे है । बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री राठौर ने बताया कि नोबल कोरोना वायरस 19 से लोगों को बचाने के लिए यह बैंक के द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया है। इसमें खर्च भी ना के बराबर है करीब 70 - 80 रुपए की एक एंटी बैक्टीरिया लिक्विड की बोतल से दिनभर बैंक में आने वाले ग्राहकों के हाथ धुलवाए जा सकते हैं। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।बैंक में आने वाले ग्राहक बाहर से आते हैं और हाथ में नोट लिए होते हैं, नोट एक हाथ से दूसरे हाथ मैं आते जाते रहते हैं, अगर किसी तरह के खतरे का संदेह हो तो सेनेटाइजर से हाथ धुलवाने से संक्रमण का संदेह भी दूर हो जाता है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतें जिससे स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों को भी स्वस्थ रखें। यह बीमारी संक्रमित बीमारी है और छूने तथा संपर्क में आने से बड़ी जल्दी फैलती है। जिले के अन्य बैंकों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इस तरह के प्रयास होने चाहिए जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इसके अलावा शासन स्तर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं जिससे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोग में लाया जा सके। बैंक में आने वाले ग्राहकों ने भी मुख्य प्रबंधक के जागरूकता के प्रयासों की सराहना की और इसे अपने तथा आसपास के परिवेश में अपनाने के प्रयास करने का संकल्प लिया।