परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से प्रारंभ होगा 

- सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. आर.एस. तोमर को बनाया प्रेक्षक 
awdhesh dandotia
मुरैना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2020 के सैद्धान्तिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूूल्यांकन कार्य जिले की समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मुरैना में 21 मार्च से प्रारंभ होगा। मूल्यांकन केन्द्र पर समुचित निगरानी रखने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार प्रेक्षक नियुक्त किया। प्रेक्षक के रूप में शासकीय महाविद्यालय मुरैना के सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर आर.एस. तोमर को नियुक्त किया है। 
प्रेक्षक मूल्यांकन के समय निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खुलवायेंगे एवं बंद करवायेंगे। प्रेक्षक को अधिकार होगा कि वे मूल्यांकन केन्द्र में ड्यूटी पर आने वाले मूल्यांकनकर्ताओं के प्रवेश पत्रों की जांच कर सकेंगे तथा अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश से वंचित कर सकेंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि मूल्यांकन कार्य की गोपनीयता बनी रहे तथा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मूल्यांकन केन्द्र या आस-पास एकत्रित नहीं हो, मूल्यांकन केन्द्र में प्रेक्षक एवं मूल्यांकन अधिकारी (केन्द्राध्यक्ष) को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन प्रतिबंधित  होग। प्रेक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि संबंधित मूल्यांकन केन्द्र पर सभी संबंधित उत्तरपुस्तिकायें प्राप्त हो गई है। यदि किसी परीक्षा केन्द्र के बण्डल में मुख्य परीक्षक को उत्तरपुस्तिकाओं के बण्डल में अंकित उत्तरपुस्तिकाओं से कम अथवा अधिक उत्तरपुस्तिकाओं प्राप्त होती है। तो उसकी सूचना तुरन्त फैक्स, पत्र के माध्यम से सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल को भिजवायें तथा उसका समुचित अभिलेख अपने पास सुरक्षित रखें। प्रत्येक बण्डल में केन्द्राध्यक्ष द्वारा भेजी गई। उत्तरपुस्तिकाओं के साथ प्रमाणीकरण, पंचनामा का प्रारूप संलग्न कराया गया है। उपमुख्य परीक्षकों को परीक्षकों हेतु उत्तरपुस्तिकायें वितरित करने के पूर्व उत्तरपुस्तिका की संस्था का भौतिक सत्यापन एवं प्रमाणीकरण आवश्यक रूप से किया जावे। यदि भेजी गई। उत्तरपुस्तिकायें संख्या में कम या ज्यादा पाई जाती है। तो तत्काल मूल्यांकन अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जावे। उत्तरपुस्तिका के अनुक्रमांक की पहचान हेतु मूल्यांकन पूर्व स्टीकर न हटाया जावे, बल्कि मूल्यांकन पश्चात अंकों की ओएमआर सीट में प्रविष्टि करते समय अप्राप्त उत्तरपुस्तिका के अनुक्रमांक की पहचान की जाकर मूल्यांकन अधिकारी के माध्यम से उसी दिन मण्डल को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाना सुनिश्चित हो। 
प्रेक्षक को अधिकार होगा कि वे अनुशासनहीनता करने अथवा मूल्यांकन कार्य में गंभीर लापरवाही करने वाले परीक्षक को मूल्यांकन कार्य से प्रथक कर सकें। स्ट्रॉंगरूम में रेण्डम पद्धति से मूल्यांकन हेतु उत्तरपुस्तिकायें बांटी जावें। मूल्यांकनकर्ता द्वारा औसतन प्रतिदिन न्यूनतम 30 व अधिकतम 45 की निर्धारित संख्या में ही उत्तरपुस्तिकायें मूल्यांकन किया जाये। अनुक्रमांक छिपाने वाला स्टीकर उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन उपरान्त ही परीक्षक द्वारा ओ.एम.आर. शीट में अंको की प्रविष्टि करते समय खोला जावें। प्रेक्षक यह सुनिश्चित करें कि मूल्यांकन पश्चात संबंधित परीक्षक मुख्य परीक्षक द्वारा परीक्षण उपरान्त अंको की ओ.एम.आर. शीट उसी दिन सीलबन्द कर दी गई है। यह सुनिश्चित करें कि मुख्यालय में अंको के प्रेषण उपरान्त संलग्न प्रपत्र क्रमांक-2 में निरीक्षण रिपोर्ट फैक्स क्रमांक 0755-2552061 अथवा ई-मेल ंपर मूल्यांकन अधिकारी की निर्देश पुस्तिका में संलग्न प्रपत्र प्रेषित करेंगे।