पत्रकारों पर झूठा मामला दर्ज करने पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

सात दिवस में निष्पक्ष जांच के लिए की गई मांग


amjad khan
शाजापुर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई शाजापुर ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर दो पत्रकारों के खिलाफ कोतवाली थाने में झूठा मामला दर्ज किए जाने के मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। संघ ने पुलिस से एक सप्ताह में निष्पक्ष जांच करते हुए दोनों पत्रकार सार्थियों के खिलाफ झूठा मामला वापस लेने की मांग की। ज्ञापन बताया कि पत्रकार अजयसिंह कुशवाह एवं मोहसीन मिर्जा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा 5 मार्च की रात्रि में संतोष सौराष्ट्रीय पिता बापूलाल सौराष्ट्रीय निवासी काशीनगर के झूठे आवेदन पर एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। ज्ञापन में बताया कि संतोष सौराष्ट्रीय चिटफंड का कार्य करता है और हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है, जिसके खिलाफ पत्रकार मोहसिन मिर्जा ने अपनी दादी साबिरा बी के नाम से 4 अक्टूम्बर 2019 को पुलिस कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया था। साबिरा बी से एचबीएन कम्पनी में निवेश के नाम पर संतोष सौराष्ट्रीय ने दिनांक 13 अप्रैल 2009 को घर आकर 75 हजार रूपए की राशि ली थी, जिसमें बताया था 5 साल में ये रकम दुगनी हो जाएगी। पांच साल बाद की बजाय 11 साल बीतने के बावजूद राशि नही दी गई, जिसकी शिकायत के बाद संतोष ने कोतवाली पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार कर 500 रूपए के स्टॉम्प पर विधिवत लिखा पढ़ीकर 4 माह में राशि मय ब्याज के देने का कथन किया था। चार माह बीतने के बाद भी जब राशि नहीं मिली तो फरियादी साबिरा बी के पौते पत्रकार मोहसिन मिर्जा द्वारा 4 मार्च 2020 को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव एवं दिनांक 5 मार्च को पुलिस पोर्टल भोपाल के नाम एक शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन चिटफंड के आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नही करते हुए फरियादी मोहसिन मिर्जा एवं अजयसिंह कुशवाह के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया गया। पुलिस द्वारा घटना दिनांक 01 मार्च 2020 को बताया गया है जबकि उस दिनांक को मोहसिन मिर्जा राजस्थान के अजमेर में था और 3 मार्च 2020 को शाजापुर लौटा। वहीं अजयसिंह कुशवाह 1 मार्च 2020 के दिन अपने घर पर ही थे। फिर भी पुलिस द्वारा झूठा केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मामले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिलाध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंप कर झूठा मामला वापस किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर नरेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश धगट, आदित्य शर्मा, राजा राठौर, इमरान खरखरे, ईश्वरसिंह परमार, बहादुरसिंह चौहान, उमेश टेलर, राजेश नागर, जितेन्द्र भावसार, हरीश पटेल, नितिन राजावत, शहजाद खान, शेख शाकिर, धनराज गवली, सुनील हंचोरिया, आशुतोष शर्मा, राजेश कलजोरिया,  दीपक अग्रवाल, मोहित व्यास, अनूप किरकिरे, जीवन गुर्जर, सलीम खान, तेजकरण चौहान, अनुराग श्रीवास्तव, इमरान अंसारी, मोनू तोमर, विनोद जोशी, संजय राठौर, इमरान राजा, नावेद खान, अमजद खान, भगवानदास बैरागी, बंटी व्यास, 
आफताब खान, हरीश कुशवाह, सोनू गवली, मोहित भावसार, आकाश शर्मा, मनीष नागर, सागर गौड़ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।