पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ ने प्रसिद्ध बांसुरी बादक मंगलमूर्ति को दी श्रद्धांजलि 

khemraj mourya
शिवपुरी। शिवपुरी से जुड़े प्रसिद्ध बांसुरी बादक पीजी मंगलमूर्ति के देहांत पर उनके प्रति श्रृद्धासुमन अर्पित करने के लिए पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ ने मंगलम संस्था द्वारा संचालित डे-केयर सेंटर पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने स्व. मंगलमूर्ति के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने भाव सुमन अर्पित किए। 



कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. मंगलमूर्ति के चित्र पर वरिष्ठ कलाकार और एड. रूपकिशोर वशिष्ठ एवं वरिष्ठ पेंशनर्स एमएम शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई। भावांजलि में दिनेश वशिष्ठ, ब्रजेश अग्रिहोत्री, गिरीश मिश्रा, अशोक मोहिते, प्रमोद भार्गव, अशोक सक्सैना, विनय प्रकाश नीरव, जहांगीर खान आदि ने अपने उदगार व्यक्त किए। एड. रूपकिशोर वशिष्ठ ने शिवपुरी जिले के 60 वर्ष से भी अधिक पूर्व के कई वरिष्ठ कलाकारों का स्मरण करते हुए पिछले कुछ समय से ललितकला के क्षेत्र में उभर रहे शून्य पर चिंता व्यक्त की और आज के कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर कुछ करने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन अरूण अपेक्षित ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन अशोक सक्सैना द्वारा किया गया। श्रृद्धांजलि सभा में हरीशचंद्र भार्गव, आरडी अटारिया, आरएस छोकर, देवेंद्र शर्मा, एमएन गौड़, बीएस यादव, केएन श्रीवास्तव, रामहेत पटेल, अनुप जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।