फोन में एप डाउनलोड करना पड़ा महंगा, खाते से उड़े 10500 रूपए 

अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
khemraj mourya
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान कॉलोनी निवासी मोहित शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा को एप डाउनलोड करना महंगा पड़ा और ठग ने उनके खाते से 1500-1500 रूपए 7 बार में निकालकर कुल 10500 रूपए उड़ा दिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
फरियादी मोहित शर्मा पुत्र बनबानी लाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी हनुमान कॉलोनी ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि मेरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा डेहरबारा में खाता क्रमांक 32130943620 है। मेरे पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी फोन आया और मुझसे कहा कि आप इस क्यू विक सपोर्ट एप डाउनलोड करें। मैंने अपने मोबाइल से ऐप डाउनलोड़ किया तो उसने पेटीएम से 20 रूपए एड करने के लिए कहा गया। मैंने अपने पेटीएम से 20 रूपए एप डाउनलोड करने के लिए अपने खाते से 20 रूपए ऐड कर लिए। इसके तुरंत बाद अज्ञात आरोपी द्वारा मेरे खाते से 1500-1500 रूपए 7 बार में कुल 10500 रूपए अज्ञात ठग ने धोखाधडी कर मेरे खाते से निकाल लिए। जिसकी जानकारी मुझे मोबाइल पर मैसेज आने पर लगी। जिस पर मैंने तुरंत ही कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।