पोहरी में घटयात्रा से शुरू हुआ श्रीसिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन 

khemraj mourya
शिवपुरी। पोहरी नगर में श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर पर अष्टान्हिका महा पर्व में श्री सिद्ध भगवान की आराधना करने का अवसर जैन समाज को मिल है 
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में योगेन्द्र जैन पत्रकार ने बताया कि पोहरी में आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनिश्री सुव्रत सागर महाराज के सानिध्य में  श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर पर अष्टान्हिका महा पर्व के पावन अवसर पर अतिशय क्षेत्र पोहरी में श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन  2 मार्च से लेकर 9 मार्च तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का आगाज श्री चन्दप्रभु जिनालय से भव्य घट यात्रा से प्रारंभ हुआ जिसमे महिला कलश लेकर मैन बाजार होते हुए मैन चौराहा और वापिस प्राचीन मंदिर पुहंची। जहाँ पर मण्डल सुद्धि का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विधानचार्य  छोटू भैया जी एव संगीतकार की प्रदीप एवं पार्टी ललितपुर द्वारा भक्तों को कार्यक्रम के दिन झूमने पर मजबूर कर दिया।  कार्यक्रम का शुभारभ आज सुबह भगवान का अभिषेक पूजन के बाद श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान की पूजा शुरू होगा