पुत्री के साथ बलात्कार के प्रयास से दुखी पिता ने लगाई फांसी 

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया आत्महत्या उत्पे्रेरण का मामला 
khemraj mourya
शिवपुरी। करैरा के मंगलपुरा गांव में एक पिता ने अपनी पुत्री के साथ गांव के युवक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के बाद बदनामी के डर से फांसी  लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की और इसके बाद आरोपी बाबूलाल पाल सहित उसके परिवार के कलापाल, अरविंद पाल और ब्रजेंद्र पाल के खिलाफ भादवि की धारा 306, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। 
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय होतराम सिंह पाल पुत्र काशीराम पाल निवासी मंगलपुरा का शव बुधवार की सुबह उसके खेत पर लगे एक पेड़ पर लटका मिला। घटना के बाद मृतक के चाचा रामकिशन ने गांव के बाबूलाल पाल को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया। रामकिशन का आरोप है कि होली वाले दिन बाबूलाल पाल ने उसके भतीजे की 8 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। जिसका विरोध होतराम ने किया था। उस दौरान आरोपी ने उसे परिजनों के साथ आकर धमकाया। जिससे वह काफी डर गया था। वहीं उसके मन में यह भी डर बैठ गया कि उसकी समाज में बदनामी हो जाएगी। इससे दुखी होकर उसने खेत पर जाकर फांसी लगा ली। पुलिस मामले ने मृतक के चाचा रामकिशन द्वारा लगाए आरोपों की जांच की। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी बाबूलाल पाल और उसके परिवार के सदस्य कलापाल, अरविंद पाल, ब्रजेंद्र पाल ने उसे धमकी दी थी। जिस कारण होतराम ने आत्महत्या कर ली थी। 
बलात्कार पीडि़ता ने जहर खाकर दी जान 
दिनारा थाना क्षेत्र में बलात्कार पीडि़ता 19 वर्षीय एक युवती ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। इसकी शिकायत पीडि़ता के पिता ने दिनारा थाने में की थी। शिकायती आवेदन में बताया गया था कि 9 मार्च को जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तभी गांव के छोटू उर्फ सुरेंद्र प्रजापति पुत्र देवलाल प्रजापति ने उसकी बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। उस दौरान वह खेत पर डीजल खत्म होने के कारण जब घर आया तो आरोपी उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब उसने उसे पकडऩे की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी मारपीट की और वहां से भाग गया। इसके बाद आरोपी और उसके परिवार के लोग उसे धमकी दे रहे थे। इससे दुखी होकर बेटी ने कीटनाशक पी लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।