राज्यपाल ने सीएस, डीजीपी को किया तबल, लॉ इन आर्डर पर चर्चा


भोपाल। प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम को देखते हुए राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं डीजीपी को बुलाकर प्रशासनिक व्यवस्था व लॉ इन आर्डर को लेकर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने इस्तीफा देने वाले विधायकों के साथ अन्य विधायकोें की सुरक्षा को लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव से बात करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने का निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव एसआर मोहंती व डीजीपी विवेक जौहरी ने राज्यपाल को भरोसा दिलाया है कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और विधायकों की सुरक्षा में कमी नहीं होगी। बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने कहा है कि जब विधायक विधानसभा में पहुंचे तो उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके पहले राज्यपाल ने विधानसभा को पत्र लिखकर इस्तीफा भेजने वाले विधायकों को केन्द्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिए कहा था, लेकिन अब एक बार फिर से राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्य सचिव व डीजीपी को अपने निवास पर बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर बात की है।