साईबर अपराधी लगातार नए हथकण्डे अपना रहे 

kamlesh pandey
छतरपुर। देश भर में लोगों को ठगने के लिए साईबर अपराधी लगातार नए हथकण्डे अपना रहे हैं। इन दिनों मप्र में साईबर अपराधियों का एक गिरोह लोगों को ठगने के लिए खुद को क्षेत्रीय विधायक का पीए अथवा खुद विधायक बनकर पैसे मांगने की कोशिश कर रहा है। खण्डवा विधायक देवेन्द्र शर्मा के नाम पर 10 मार्च को एक वारदात खण्डवा में ही सामने आ चुकी है। ताजा मामला छतरपुर में सामने आया है जहां विधायक आलोक चतुर्वेदी के नाम पर एक ट्रेवल एजेंट से पैसे मांगने की कोशिश की गई है। बहरहाल ये कोशिश नाकाम रही। विधायक आलोक चतुर्वेदी के निज सचिव मकरंद यादव के द्वारा इस मामले की शिकायत सिविल लाईन पुलिस से की गई है।
इस तरह की गई ठगी की कोशिश


शहर के जवाहर रोड पर टिकटिंग एवं एडवटाईजमेंट कंपनी चलाने वाले नितिन समारी को शनिवार के दिन मोबाइल क्रमांक 9987700651 से फोन आता है। फोन पर बात कर रहा व्यक्ति खुद को आलोक चतुर्वेदी बताता है और फिर नितिन से कहता है कि वह बाहर गए हैं उनके बेटे की फीस कॉलेज में जमा करनी है फिलहाल वह अपने खाते से जमा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए नितिन से फीस जमा को ऑनलाइन जमा करने के लिए आग्रह करता है। नितिन ने संबंधित व्यक्ति से खाता नंबर मांगा तो उसने खाता क्रमांक 50508422494 भी मोबाइल पर ही भेज दिया। उक्त खाता मुंबई के बालेन्द्र पाल के नाम पर बताया गया। चंूकि नितिन समारी एवं विधायक आलोक चतुर्वेदी के बीच अक्सर बात होती है इसलिए नितिन साइबर ठग की आवाज के फर्क को पहचान गए और उन्होंने पैसे नहीं भेजे। बाद में उन्होंने विधायक आलोक चतुर्वेदी के स्टाफ को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद स्टाफ के द्वारा सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की गई है अब पुलिस इस मामले में साइबर अपराधी को तलाश करने की कोशिश कर रही है।