kamlesh pandey
छतरपुर/ पूरे विश्व मे करोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए श्री साईं सेवा समिति ने अपने साप्ताहिक प्रसाद वितरण भंडारा कार्यक्रम को अनुकूल परिस्थितियों बनने तक के लिए स्थिगित कर दिया है।साथ ही भक्तों से मंदिर परिसर में भीड़ भाड़ से बचने की अपील की।
श्री साईं सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि बाबा श्री साईं की कृपा अपने भक्तों पर सदा रहती है और वे ही हम सभी के रक्षक हैं पर सावधानी बरतने में ही हमारी सुरक्षा है।गुरुवार के भंडारा खिचड़ी प्रसाद वितरण में हजारों की संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिये इस सालों पुरानी परंपरा को फिलहाल स्थिगित कर दिया गया है, साथ ही मन्दिर परिसर में मिलने वाले चरणामृत, प्रसाद और तिलक लगाने की परम्परा को भी रोकते हुए भक्तों से इन सब से बचने की अपील की।
श्री खरे ने इस दौरान भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बताया कि इस संक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से भी लगातार जन सामान्य को मार्गदर्शन दिया जा रहा है, हम सभी की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम सब भी अपनी सुरक्षा में सावधानी बरतें,भीड़भाड़ से बचें।समिति ने इस दौरान भक्तों को होने वाली समस्या के लिए क्षमा याचना करते हुए सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही पूरे तरीके से हालात सामान्य हो जाएंगे और सारी व्यबस्थाओं को पुनः शुरू किया जायेगा।