समय सीमा बैठक संपन्न 

सीहोर, सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को गेंहू उपार्जन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी प्रागंण में किसानों के लिए पेयजल एवं रेस्ट हाउस, केंटीन, अग्निशमन यंत्र आदि रखें जाएं। सभी मंडियों में सीसी टीव्ही कैमरे अवश्य लगे हों।  
 कलेक्टर श्री गुप्ता ने सलकनपुर मेले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बुदनी को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आने वाले समय में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से बोर्ड परिक्षाओं के संबंध में भी जानकारी ली।  बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।