शहर के लोगों को अब एटीएम से मिलेगा पानी, शहर के पांच स्थानों पर हुआ शुभारंभ


amjad khan
शाजापुर। शहर के लोगों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी एटीएम से मिलेगा, जिसका पांच स्थानों पर शुभारंभ किया गया है। नगरपालिका परिषद शाजापुर एवं प्रथमेश एंटरप्राईजेस पंचवटी नाशिक के संयुक्त तत्वावधान में शहर में जलतृप्ति योजना का शुभारंभ शनिवार को सुबह 11 बजे नपाध्यक्ष श्रीमती शीतल-क्षितिज भट्ट एवं नपा उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती भट्ट ने कहा कि योजना के माध्यम से शुद्धतम पानी शाजापुर नगर के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिसके चलते एटीएम प्याऊ शहर के पांच स्थानो पर स्थापित की गई है। उक्त एटीएम टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, सिविल हास्पिटल परिसर, राजराजेश्वरी मंदिर परिसर एवं आजाद चौक में स्थापित एटीएम पर 24 घण्टे शुद्ध जल आमजन को उपलब्ध मिलेगा। श्रीमती भट्ट ने बताया कि एटीएम कार्ड बनाने पर 50 पैसे लीटर जल मिलेगा, जबकि 1 रुपए के सिक्के में 1 लीटर जल, 5 रुपए में 7 लीटर जल नगर में तीन वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित, राजेन्द्रसिंह सेंगर, वरिष्ठ पार्षद राजेश पारछे, सन्नी दुबे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सरदार मूसा आजम खान, वृंदावन कुशवाह सहित नगर के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आसानी से मिलेगा ठंडा पानी
 उल्लेखनीय है कि मौसम के मिजाज गर्म हो चले हैं और इस वर्ष लोगों को ठंडे पानी के लिए चौक-चौराहों पर परेशान नही होना पड़ेगा, क्योंकि नगरपालिका ने बड़े शहरों की तर्ज पर अब शहर में वाटर एटीएम की सेवा शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बाजार में विभिन्न मिनरल वाटल कंपनियों का बोतल बंद पानी बिकता है, लेकिन आम आदमी महंगी बोतल नहीं खरीद पाता। वहीं सार्वजनिक प्याऊ पर भी पानी की शुद्धता पर सवाल खड़े होते हैं, परंतु अब लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा क्योंकि शहर में प्याऊ एटीएम की शुरूआत हो चुकी है। इसीके साथ एटीएम कार्ड बनवाने पर आमजन को घर-घर और दुकान पर पानी 50 पैसे लीटर के दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।