षिविर में 1950 नागरिकों को वितरित की गोलियां

खरगोन,  होम्योपैथी चिकित्सा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक उपाय के लिए गुरूवार को विकासखंड गोगावां में आयुष विभाग द्वारा षिविर आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि षिविर के माध्यम से करीब 1950 नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आर्सेनिकम एल्बम-30 की गोलियां वितरित की गई। साथ ही इस बीमारी की जन जागरूकता के लिए पांपलेट् भी वितरित किए गए। डाॅ. आसलकर ने नागरिकों से कहा कि आर्सेनिकम एल्बम-30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में अपनाया जा सकता है। आर्सेनिकम एल्बम-30 की एक डोज की सिफारिष की है, जो प्रतिदिन खाली पेट में तीन दिनों के लिए उपयोग की जाती है। षिविर के दौरान डाॅ. मुकेष कुमार सैते, डाॅ. केडी चैहान, डाॅ. योगेंद्र सिंह सिसोदिया, अनिल गोस्वामी, दयाराम वर्मा, रमेषचंद्र मंडलोई, सुनिता चैहान आदि द्वारा सेवाएं दी गई। षिविर में स्थानीय पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो-07,08,09,10