amjad khan
शाजापुर। कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने गतदिनों शुजालपुर के सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर कोरोना वायरस से पीडि़तों के उपचार के लिए बनाए गए आयसोलेशन वार्ड को देखा। यहां उन्होने पर्याप्त स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। वार्ड से दूर बनाए गए शौचालय में बड़ी मात्रा में गंदगी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराने एवं रोगमुक्त बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आयसोलेशन वार्ड में टूटे फर्श को भी दुरूस्त कराने के लिए कहा। सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर से कलेक्टर ने कहा कि आयसोलेशन वार्ड में 3 बैड और बढाएं, पर्दे लगाएं और पर्याप्त संख्या में स्टाफ भी लगाएं। यहां स्टाफ को प्रशिक्षण के साथ-साथ किट भी प्रदान करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी विवेककुमार, डॉ राजेश तिवारी, तहसीलदार रमेशचन्द्र कुशवाह भी मौजूद रहे। इसके पूर्व कलेक्टर ने सिविल अस्पताल में ओपीडी का भी निरीक्षण किया जहां चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा बरतने तथा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों को आयसोलेशन वार्ड में पर्यवेक्षण के लिए रखे जाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने एनआरसी पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां केवल दो बच्चे भर्ती होने पर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से एनआरसी में कुपोषित बच्चे भेजने के लिए कहा। अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से भीड़ इक_ी नहीं होने दें, लोगों को कोरोना वायरस की संक्रामकता से अवगत कराएं और इससे बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दें।
शुजालपुर के आयसोलेशन वार्ड में स्वच्छता रखें-कलेक्टर, वार्ड में तीन बैड बढ़ाने के निर्देश