सिंधिया और सोलंकी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वह अब मध्य प्रदेश से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। उनके साथ पार्टी के दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी ने भी अपना पर्चा भरा। सिंधिया के साथ प्रदेश बीजेपी के आला नेता मौजूद थे।


बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार 12 मार्च को मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वह दो दिन के इस तूफानी दौरे में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय भी गए थे। इसके बाद रात में शिवराज सिंह चौहान के साथ डिनर और 13 मार्च को नरोत्तम मिश्रा के घर लंच किया। वह अपनी बुआ और बीजेपी विधायक यशोधरा राजे के घर गए। उसके बाद उनका काफिला बीजेपी दफ्तर से विधानसभा के लिए रवाना हुआ। पार्टी नेताओं के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी प्रोफेसर सुमेर सिंह ने भी अपना पर्चा भरा।
बीजेपी को दोनों सीटें जीतने का भरोसा
मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीट हैं। इनमें से अभी तक दो सीट पर बीजेपी और एक कांग्रेस के पास थी। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बदले समीकरण में ये उम्मीद थी कि अब कांग्रेस के पास दो सीट आ जाएंगी, लेकिन मध्य प्रदेश में अब चल रही उठापटक के बाद अब फिर से बीजेपी को अपनी दोनों सीटें बरकरार रहने की उम्मीद है। यही वजह है कि उसने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए। कांग्रेस की भी उम्मीद बरकरार है। उसने अपने सिटिंग एमपी दिग्विजय सिंह को फिर से टिकट दे दिया है और दूसरे प्रत्याशी के तौर पर फूल सिंह बरैया को उतारा है। बरैया ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था। विधानसभा में कांग्रेस के 114 और बीजेपी के 107 विधायक हैं, लेकिन बदले हालात में कांग्रेस की राह मुश्किल जरूर हो गई है।