सिंधिया समर्थक विधायकों का स्पीकर को पत्र, कहा इस्तीफे मंजूर करें

16 विधायकों ने लिखा पत्र, सुरक्षा का हवाला देकर लौटने में जताई असमर्थता
भोपाल, प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच एक हफ्ते से बेंगलूरू में ठहरे सिंधिया समर्थक बागी विधायकों ने फिर एक बार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस्तीफा मंजूर करने की मांग की है। रविवार को 16 विधायकों ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि जिस प्रकार से 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर किया गया है, उसी तरह उनका इस्तीफा मंजूर होना चाहिए। सभी विधायकों ने अलग-अलग पत्र लिखकर स्पीकर को से कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है, ऐसी स्थिति में आप से उपस्थित होकर मिलना संभव नहीं हो पाएगा। 



इन विधायकों ने लिखा पत्र
मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना, जजपाल सिंह जज्जीअशोकनगर, बृजेंद्र सिंह यादव मुंगावली, रणवीर सिंह जाटव गोहद, कमलेश जाटव अम्बाह, गिरिराज दंडोतिया दिमनी, मनोज चौधरी हाटपिपल्या, ओपीएस भदौरिया मेहगांव, रक्षा संतराम सरोनिया भांडेर, सुरेश धाकड़ पोहरी, राज्यवर्धन सिंह प्रेमसिंह विधायक बदनावर, बिसाहूलाल सिंह विधायक अनुपूर, हरदीप सिंह डंग विधायक सुवासरा, जसमंत सिंह जाटव करैया, मुन्नालाल गोयल विधायक ग्वालियर पूर्व ग्वालियर एवं एंदल सिंह कंषाना विधायक मुमावली ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को पत्र लिखकर इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया है।