उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता हेतु पोर्टल 11 से 25 मार्च तक खुलेगा 

awdhesh dandotia
मुरैना। वर्ष 2020-21 केे लिये उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नवीनीकरण एवं 2021-22 की नवीन मान्यता हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से स्वीकार किये जायेंगे। संस्थाओं द्वारा आवेदन की पूर्ति जांच जिला शिक्षाधिकारी द्वारा मान्यता नियम 08 के तारतम्य में तत्काल प्रारंभ की जायेगी। जिला शिक्षाधिकारी के प्रस्ताव पर संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा अनिवार्यत: 18 मार्च तक संस्थाओं के निरीक्षण हेतु दल गठित करने हेतु स्वीकृति दी जाना है। दल का गठन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि एक दल को अधिकतम 3 विद्यालय ही आवंटित किये जायें। मान्यता प्राप्त नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार होगी। निर्धारित तिथि 11 मार्च से 25 मार्च तक एमपी ऑनलाइन पर सभी दृष्टियों से पूरी तरह भरे हुये आवेदन पत्र अपलोड करना, 9 अप्रैल तक समस्त प्रकार से आवेदन पत्र के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियम 08 (1) के अन्तर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरान्त अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजना रहेगा। 27 अप्रैल तक संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में निर्णय लेने की अवधि, 12 मई तक जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुये है। उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश को ऑनलाइन प्रथम अपील। 7 जून तक आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता प्राप्त नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि रहेगी। 22 जून तक जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश स्तर पर निरस्त हुये है। उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑनलाइन द्वतीय अपील की अवधि, 7 जुलाई तक मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि तथा मान्यता प्राप्त होने के बाद मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि के संस्था द्वारा संबंद्धता शुल्क जमा किये जाने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संबद्धता दिया जाना होगा।