उत्साह के साथ मनाई गई रंग पंचमी, जमकर उड़ा रंग गुलाल


amjad khan
शाजापुर। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में रंगपंचमी का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया और इस दिन सुबह से ही विभिन्न रंगों के साथ युवाओं और बच्चों की टोलियां सड़कों पर दिखाई देने लगी। शहर की कालोनियों, मोहल्लों में रंगपंचमी का रंग प्रात: 8 बजे से ही जमने लगा। छोटे-छोटे बच्चे हंसी ठिठोली के साथ रंगों की मस्ती में भीगे हुए एक-दूसरे को रंगने लगे तो वहीं महिलाओं ने भी घरों पर जमकर होली खेली। उल्लेखनीय है कि 5 दिवसीय होली उत्सव के अंतिम दिन रंगपंचमी पर नगर के युवक-युवतियों से लेकर बुजुर्गों और बच्चों ने खुब रंगोत्सव का मजा लिया और इसीके चलते अलसुबह से शुरू हुआ रंगों की बारिश का सिलसिला शाम तक चलता रहा। स्थानीय आजाद चौक से लेकर नगर की प्रमुख कॉलोनियों तथा गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों पर दिनभर ढोल-ढमाकों के साथ युवकोंं और बच्चों की टोलियां शहर को रंगों से सराबोर करती रही।


कोरोना के चलते स्थगित हुई फाग यात्रा
 गौरतलब है कि रंग पंचमी के मौके पर प्रतिवर्ष शहर में पारंपरिक फाग यात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते फाग यात्रा स्थगित कर दी गई। हालांकि युवा दिनभर अपने-अपने मोहल्लों में रंगों की बारिश कर झूमते रहे और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। इसीके साथ महिलाओं ने भी जमकर रंग गुलाल उड़ाया। मंदिरों में भी भगवान के साथ भक्तों ने चांदी की पिचकारी के साथ होली खेली। इस दौरान भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।