विवादों के बीच हुए युवक कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदारों के इंटरव्यू

पहले दिन करीब दो सौ दावेदारों ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के लिए इंटरव्यू दिए
बयानबाजी करने वालों को संगठन ने दिखाया अनुशासन का डंडा
विक्रांत भूरिया,संजय यादव, पवन जैसवाल, विवेक त्रिपाठी ने दिया इंटरव्यू


भोपाल। युवक कांग्रेस के चुनाव विवादों में आ गए हैं। इंटरव्यू देने के नाम पर दावेदार दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी बताया तो कुछ ने इस पर सवाल खड़े किए। इंटरव्यू लेने आए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अब्राहम रॉय ने स्पष्ट कर दिया कि दावेदारों को इंटरव्यू तो देना पड़ेगा। रॉय ने कहा कि जो लोग इस प्रक्रिया पर बयानबाजी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तीन मिनट के इंटरव्यू के जरिए दावेदारों की क्षमता और निष्ठा का आंकलन किया जा रहा है। इस चेतावनी के बाद दावेदारों ने कतार लगाकर इंटरव्यू दिए। पहले दिन करीब दो सौ दावेदारों ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के लिए इंटरव्यू दिए।
विधायक कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया, मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव, इंदौर के पवन जायसवाल, बालाघाट के नितिन भेाज और एनएसयूआई प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू की ये प्रक्रिया मंगलवार को भी चलेगी, फिर चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य दावेदारों की सूची जारी की जाएगी। इंटरव्यू की ये प्रक्रिया पीसीसी कार्यालय में चल रही है।
इंटरव्यू देने बाउंसर लेकर पहुंचे दावेदार
प्रदेश अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनने के लिए इंटरव्यू देने होशंगाबाद से हर्षित गुरु बाउंसर लेकर पहुंचे। हर्षित से जब बाउंसर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं और उनके कार्यकर्ता हैं। हर्षित ने इंटरव्यू की प्रक्रिया को पारदर्शी बताया। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के कृष्णा घाडग़े ने कहा कि वे सिर्फ अपना बायोडाटा जमा करेंगे इंटरव्यू नहीं देंगे।
वोट डालने के बाद लेनी होगी सेल्फी
इस बार वोटिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद अंत में वोटर को सेल्फी लेकर भी पोस्ट करनी होगी। सदस्य बनाने के लिए दावेदारों को दो दिन का ही वक्त मिला। तीन मार्च की शाम तक ही ऑनलाइन सदस्य बनाए जा सकते हैं।