युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


amjad khan
शाजापुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 04 से 06 मार्च 2020 तक 03 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र आरसेटी हाउसिंग बार्ड कालोनी लालघाटी शाजापुर में किया गया। कार्यक्रम में शुजालपुर, कालापीपल, मोमन बड़ोदिया,  सुसनेर, नलखेड़ा विकासखण्ड के युवा-महिला मण्डलों के 40 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं के सर्वांगींण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक संजीवसिंह ने मौजूद युवाओं को केन्द्र के मुख्य उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मोमन बड़ोदिया डॉ बीएस विभूति ने संविधान, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर दीपक हरियाल ने बताया कि योगा एवं फिजिकल एक्सरसाईज किस प्रकार शारीरिक विकास में फायदेमंद होता है। बीएल चोरगले ने खेल के महत्व बताए। जिला चिकित्सालय की डॉ पूजा ठाकुर ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होने ग्रामीण भारत में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों के बारे में बताया एवं उनके रोकथाम से अवगत कराया। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस किन-किन कारणों से फैलता है और उससे किस प्रकार बचा जा सकता है। उन्होने अन्य बीमारियों के बचाव के तरिकों से अवगत कराया कि कैसे हम अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर व साफ पानी पीकर स्वयं को इन खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं।