12 वर्षीय बालक कुए में गिरा, दो युवकों की तत्परता से बची जान


khemraj mourya
शिवपुरी। पोहरी कस्बे में स्थित बड़ाबाग के सरकारी कुए में एक 12 वर्षीय बालक पानी भरते समय अचानक कुए में गिर गया। कुए के पास से गुजर रहे दो युवक उसे बचाने तत्काल कुए में कूंद गए और बालक को सकुशल कुए से बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े दस के करीब पोहरी के बड़ाबाग में स्थित एक सरकारी कुंआ जिसकी गहाराई लगभग 80 फुट बताई जा रही हैं। इस कुए पर सोनू प्रजापति पुत्र स्व.रामस्वरूप प्रजापति निवासी पोहरी पानी भरने गया था। कुए से पानी की बाल्टी खींचते समय उसका पैर फिसल गया जिससे वह कुए में गिर गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय 2 युवक और मौजूद थे वह तैरना नहीं जानते थे। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसी समय पोहरी के दीपू जाटव और जुनैद काजी वहां से गुजर रहे थे। मामला समझते ही वह बिना कुछ सोचे समझे 80 फुट गहरे कुए में कंूद गए। दीपू ने कुए में गिरे सोनू को पकड़ लिया था। कुए के घाट पर मौजूद लोगों ने कुए में रस्सियां लटका दी। जिनको पकड़कर दीपू और जूनैद ने कुए में गिरे हुए सोनू को बाहर निकाल लिया और 2 युवकों की तत्परता से एक बालक की जान बच गई।