amjad khan
शाजापुर। लॉकडाउन के चलते अपने घर के लिए राजस्थान से निकले शाजापुर के रहवासी गांव पहुंच गए हैं। करीब 700 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद अपने गांव सांपखेड़ा पहुंचे मजदूरों ने बताया कि वह काम करने के लिए रामदेवरा गए हुए थे, जहां से 6 दिनों पहले अपने गांव के लिए रवाना हुए और शुक्रवार सुबह सकुशल अपने गांव पहुंच गए। मजदूरों के दल में छह लोग शामिल हैं जिनकी रास्ते में स्वास्थ्य टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई।
700 किमी का सफर तय कर शाजापुर पहुंचे मजदूर