81 वर्षीय कुलवंत कौर ने दी कोरोना को मात


चंडीगढ़, एक तरफ़ जब यह माना जाता है कि बज़ुर्गों और बीमार लोगों को करोना वायरस से ख़तरा बाक़ियों की तुलना में अधिक है, ऐसे में पंजाब की 81 साल की महिला ने कोरोना वायरस को पछाड़ कर कमाल किया है.
चंडीगढ से सटे मोहाली शहर में रहने वाली कुलवंत निर्मल कौर कोरोना को हरा कर अपने घर वापिस आ गई हैं.
"यह सब कुछ संभव हो पाया है वाहे गुरु की मेहर से और उनकी मज़बूत इच्छा शक्ति से."
ब्लड प्रेशर और शुगर भी था
ऐसा कहना है उनके पुत्र गुरमिंदर सिंह का. हालांकि वे डाक्टरों को भी पूरा श्रेय देते हैं.
गुरमिंदर सिंह कहते हैं, "हम घर पर क्वारंटीन में थे और वे अस्पताल में. आपस में मिलने का कोई साधन नहीं था. मोहाली के निजी अस्पताल के डॉक्टर दीपक भसीन लगातार हमें उनके बारे में अच्छे तरीक़े से अपडेट देते थे."
          साभार बीबीसी हिंदी