अकोदिया के बादशाह ट्रेडर्स किराना दुकान पर 2 हजार रुपए का जुर्माना, एक्सपायरी डेट की सामग्री नष्ट कराई



amjad khan
शाजापुर। अकोदिया में शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी विवेककुमार के निर्देशन में अधिकारियों के दल ने बादशाह ट्रेडर्स किराना दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक्सपायरी डेट के बाजरा आटे के तीन पैकेट मिले, जिन्हें नष्ट कराया गया। वहीं नगरपरिषद अकोदिया द्वारा बादशाह ट्रेडर्स पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। दुकान के बाहर नाली के पास गंदगी में नमक की बोरियां भी पड़ी थीं, उसे भी दल ने नष्ट कराया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मुकेश सॉवले,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले, एसएस खत्री, थाना प्रभारी सुश्री पार्वती गौड़ एवं सीएमओ बीएस भिलाला उपस्थित थे।  
आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण
 शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय केथलाय द्वारा नगर पंचायत अकोदिया मंडी के बस स्टैंड क्षेत्र में आमजनों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और नागरिकों को आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ डीआर जयंत ने बताया कि दवाई वितरण में दवासाज घनश्याम चौहान, केशरसिंह भिलाला का सहयोग रहा।
7784 खाद्यान्न के पैकेट बेसहारा व्यक्तियों को होंगे वितरित
 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के दौरान काम नहीं मिलने के कारण असहाय हो गए मजदूरों, गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सांसद महेन्द्र सोलंकी, विधायक शुजालपुर इन्दरसिंह परमार, पूर्व विधायक शाजापुर अरूण भीमावद के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों को जिले के 7 नगरीय निकायों को 7784 खाद्यान्न के पैकेट वितरण के लिए दिए गए हैं। कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने बताया कि नगर पालिका शाजापुर को 3548, नगरपालिका शुजालपुर को 3000, नगर परिषद पानखेड़ी को 1000, पोलायकलां को 50, अकोदिया को 150 तथा मक्सी को 36 खाद्यान्न के पैकेट दिए गए हैं। इन पैकेट में 10 किलोग्राम आटे के साथ तूअर दाल एक किलोग्राम, सोयाबीन तेल एक लीटर, नमक एक किलोग्राम, लाल मिर्च 100 ग्राम, हल्दी एवं जीरा 50-50 ग्राम तथा एक डेटाल साबुन रखा गया है। इसी तरह जनपद पंचायतों को भी प्रति परिवार 10 किलोग्राम के मान से कुल 430.30 क्विंटल गेहूं दिया गया है। गेहूं नि:शुल्क प्रदान किया गया है, जिसका वितरण गरीब परिवारों को किया जाना है। सर्वे में कुल 4303 गरीब परिवार पाए गए हैं।