khemraj mourya
नरवर। देश के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली जयंती को घर पर ही रह कर मनाए जाने की अपील नगर परिषद नरवर की आम विज्ञप्ति में की गई है प्राप्त जानकारी मुताबिक इस समय व्याप्त कोरोना के महा संकट को लेकर मंदिर मस्जिद आदि बंद हो करके लोग अपने पूर्वजों एवं महापुरुषों की जयंतिया भी नहीं मना पा रहे हैं कोरोना संकट को लेकर नरवर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड पर आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम को ना मनाने एवं अपने घरों पर ही देश के महापुरुष की जयंती मनाए जाने की अपील नगर परिषद नरवर की लोगों से की गई है नगर में आज अंबेडकर जयंती सादगी के साथ लोगों ने घर पर ही मनाई उक्त मौके पर नगर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड पर मात्र चंद लोग ही अंबेडकर समिति के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, बरखाडी के पूर्व सरपंच जनवेंद जाटव, लक्ष्मण मोजपुरिया, धु्रव सिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार मदन अग्रवाल आदि सहित आधा दर्जन लोग ही अलग-अलग शिफ्टों में बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।
बाबा साहब की जयंती घर पर ही बनाएं मांझी