- राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को सौंपने उनके घर पहुंचे दक्षिण मंडल अध्यक्ष सोनू
awdhesh dandotia
मुरैना। शहर मेें जरूरतमंदों को लगातार राशन वितरित किए जाने के बाद भी कलेक्टोरेट पर राशन लेने वालों की कतार लग रही है। इन हालातों को सुधारने के लिए शहर में कई समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठन लगातार प्रयास कर रहे हैं। वाबजूद इसके कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी भी राशन का इंतजार है। हालात बेहतर हों इसके लिए अब भारतीय जनता पार्टी के मंडलों ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग शुरू किया है। भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा ने राशन के पैकेट वितरण का कार्य बुधवार को किया।
भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा ने अपने स्तर से राशन का सामान खरीदकर अपने घर पैकेट तैयार किए और वह जरूरतमंदों को वितरित किए। उनके द्वारा तैयार किए गए राशन के पैकेट में आटा, दाल, चावल, नमक व तेल शामिल किया गया। सोनू शर्मा ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने आमजन की मदद के लिए सहयोग करने के निर्देश दिए थे उन्हीं निर्देशों का पालन और बिगडे हालातों को सुधारने के लिए राशन वितरण का कार्य भाजपा दक्षिण मंडल ने शुरू किया है। राशन वितरण से पहले सोनू शर्मा शहर में भोजन वितरण भी कर चुके हैं। जब जिले की सीमाएं सील नहीं हुई थीं तब लोगों को पैदल आने-जाने का क्रम जारी था। इन लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सोनू शर्मा ने अपने घर पर ही भोजन तैयार कराया और उनके पैकेट बनवाकर जरूरतमंद राहगीरों को वह भोजन परोसा। अब उनके द्वारा राशन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखें और मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहें। उनके द्वारा अपील की जा रही है लोग लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें ताकि सभी स्वस्थ्य व सुरक्षित रह सकें।