भगवान महावीर स्वामी जयंती पर जैन समाज के लोगों ने परिवार के साथ घरों में ही निकाली प्रतिकात्मक रैली 


khemraj mourya
शिवपुरी। जैन समाज के लोगों ने लॉकडाउन के चलते धार्मिक आयोजनों पर लगी रोक के कारण अपने परिवार के सदस्यों के साथ घरों में ही प्रतिकात्मक रूप से रैली निकालकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई और पूजापाठ की। परिवार के लोगों ने घरों पर ही पकवान बनाकर भगवान को भोग लगाया और सपरिवार उस प्रसाद को ग्रहण किया। 
भगवान महावीर स्वामी की जयंती प्रतिवर्ष पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस दौरान जैन मंदिरों पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार पूरा देश कोरोना की चपेट में है और देश में लॉकडाउन है। इस दौरान किसी भी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन पर रोक लगी हुई है। ऐसी स्थिति में भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर आयोजित सभी कार्यक्रम जैन समाज ने स्थगित कर दिए हैं और कोई भी मंदिरों पर नहीं पहुंच रहा है। जैन समाज के लोगों ने प्रतिकात्मक कार्यक्रम घरों पर ही आयोजित किए। जिनमें परिवार के लोगों ने ही हिस्सा लिया। सर्राफा व्यवसायी एवं भाजपा नेता तेजमल सांखला ने अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही हाथ में झंडा लेकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रैली निकाली। जिसमें उनके पुत्र, पुत्रवधु, नाती और नातिन शामिल थे, जो नारे लगाकर भगवान महावीर की जयजय कार कर रहे थे। इस दौरान परिवार के सदस्य ढोल मंजीरों के साथ तालियां बजा रहे थे। रैली में उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं, जिन्होंने पूरे घर में घूम-घूम कर भगवान महावीर जयंती मनाई। रैली के पश्चात परिवार के लोगों ने एक साथ बैठकर पूजा आराधना की। पूजा के दौरान परिवार के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। पूजा के पश्चात परिवार के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस तरह के आयोजन जैन समाज के लोग अपने घरों पर ही आयोजित कर महावीर जयंती मना रहे हैं।