चाइल्ड लाइन द्वारा किसानों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 


dharmendra yadav
सीहोर, सीहोर जिला कोरोना वायरस के प्रकोप में ग्रीन जोन में आता और यहां गेहूं की खरीदी मंडी में आरंभ हो गई है। मंडी में लगातार आते किसानों और व्यापारियों को देखते हुए चाइल्ड लाइन सीहोर यहां एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा किसानों और मंडी आगंतुकों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए। उन्हें आदर्श सामाजिक दूरीए मास्क पहनना और हाथों को बारष्.बार धोने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। उन्हें बालक.बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के विषय में जानकारी दी गई। सभी लोगों को अनावष्यक रूप से बाहर नहीं निकले और बच्चों के साथ घर पर ही रहने की सलाह भी दी गई। बच्चों के लिए किसी भी विपरीत परिस्थितियों के लिए टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन परामर्शदाता ज्योति राठौरए सदस्य सुमित गौरए परीणिता जैन और स्वराज्य कीर ने हिस्सा लिया। मंडी में कार्यक्रम के आयोजन में जिले के पुलिस विभाग ने सहायता की।