छात्रावासों व मदरसों में कोरोना से बचाव के लिए उचित कार्यवाही करने के दिए निर्देश


sanjay sharma
खरगोन, स्कूल शिक्षा विभाग के छात्रावासों, मदरसों एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान छात्रावासों के कुछ विद्यार्थी किन्हीं अपरिहार्य कारणों से अपने गृह वापस नहीं जा सके है। वे इन छात्रावासों व मदरसों में ही रह रहे है। इन विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के बचाव के लिए कार्यवाही करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने समस्त संभागीय आयुक्त संचालक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रावासों व मदरसों में विद्यार्थी रह रहे है, वहां की निगरानी के लिए जिला कलेक्टर अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा समय-समय पर भ्रमण करें तथा प्रत्येक दिवस जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं भी इनकी निगरानी की जाए। साथ ही छात्रावास व मदरसों में सूचना पटल पर सभी महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों के प्रदर्शित किया जाए तथा वहां साबुन, सेनेटाईजर व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें बताया जाए कि खांसते या छींकते समय रूमाल का उपयोग करें। अनावश्यक रूप से बार-बार मुंह, आंख व नाक को न छूएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, जुकाम, खांसी या बुखार की शिकायत है, तो तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क कर परीक्षण करवाएं।