छर्च थाना प्रभारी और वनपरिक्षेत्राधिकारी पोहरी ने जरूरतमंदों को बाँटी खाद्य सामग्री 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना वायरस की जंग में जहां पूरा देश महामारी से जूझ रहा है वहीं सामाजिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस संकट की घड़ी में हाथ बढ़ाया। वहीं साथ ही प्रशासन और अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और इस संकट की घड़ी में निजात दिलाने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में छर्च थाना में पदस्थ थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी (रेंजर ) के पी एस धाकड़ भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पोहरी के छर्च थाने अंतर्गत लेंगडा गांव  में थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा एवं रेंजर केपीएस धाकढड़ जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित कर निरतंर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। छर्च थाना प्रभारी टीम एवं वन विभाग की टीम ने जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किये जिसमे 7 किलो आटा, 1 किलो तेल, साबुन, नमक एवं सुरक्षा हेतु मास्क वितरित किये गए। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय भी बताए गए एवं वन विभाग की टीम ओर थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र के लोगों को अपने नंबर दे कर हर संभव मदद के लिए कहा। इस हेतु वन विभाग एवं छर्च पुलिस का सराहनीय कार्य रहा।